Panchtantra Stories in Hindi
पंचतंत्र कहानियों के जनक पंडित विष्णु शर्मा है, जिन्होंने अपनी जिंदगी के 50 वर्षों में इस ग्रंथ की रचना सम्पूर्ण की थी। आज विश्व में मौजूद सभी भाषाओं में पंडित विष्णु शर्मा की पंचतंत्र कहानियों का अनुवाद किया जा चुका है। साथ ही इस ग्रंथ के कुल पांच भेद है जैसे मित्रभेद, मित्रलाभ, काकोलुकियम, लब्धप्रणाश और अंतिम अपरीक्षित कारक।
City: